Happy Rose Day 2021 (QUOTES AND IMAGES)

 

Happy Rose Day 2021: फूलों के अलावा अपने लव वन को विश करने के लिए ये रोमांटिक शायरी भी हैं बेस्ट



बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब, 

कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया





ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,

हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,

हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |




 मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,

मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का ,

तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।

हैप्पी रोज़ डे



जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, 

मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप, 

लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, 

लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

Happy Rose Day





बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है, 

जरा तुम आकर तो देखो एक बार 

तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोज़ डे




हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

Happy Rose Day



मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, 

ये तो दो दिलों की मुलाकात है, 

मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, 



ALSO, READ Cute Valentine’s Day Quotes & Messages

Comments

Popular posts from this blog

Sarojini Nagar

क्या आप जानते हैं होली का यह पवित्र और प्रामाणिक मंत्र

Best 42 Basant Panchami Wishes ,Quotes & Images