Posts

Showing posts with the label Asthma in Hindi

Cloves: कई बिमारियों की काट है लौंग

Image
Cloves: कई बिमारियों की काट है लौंग आयुर्वेदिक ग्रंथों में लौंग के इस्तेमाल से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है, उल्टी रुकती है, पेट की गैस, अत्यधित प्यास लगने की समस्या और कफ-पित्त दोष ठीक होते हैं। इसके साथ ही आप रक्त विकार, सांसों की बीमारी, हिचकी और टीबी रोग में भी लौंग का उपयोग कर लाभ पा सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पुरुषों के लिए लौंग लाभदायक मानी जाती है। आइए लौंग के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं। लौंग क्या है? (What is Cloves?) लौंग (lauang) के वृक्ष पर लगभग 9 वर्ष की आयु में फूल लगने शुरू हो जाते हैं। इसकी फूल कलियों को ही सुखाकर बाजार में लौंग के नाम से बेचते हैं। गर्भवती महिलाओं को होने वाली उल्टी में लौंग बहुत लाभदायक होती है। लौंग के फायदे या कुछ विशेष गुण इस प्रकार हैंः-   लौंग  के फायदे !! लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है। आमाशय की रस क्रिया सही रहती है। भोजन के प्रति रुचि पैदा होती है और मन प्रसन्न होता है। लौंग पेट के कीड़ों को खत्म करती है। यह चेतना-शक्ति को सही रखती है। यह शरीर की दुर्गन्ध को खत्म करती है। दर्द, घाव पर लेप करने ...